Dr. Manoj Gupta
Male, 46 Years from Gurgaon, Haryana, India
Practice Details:
हम लोग विशेष रूप से पुरानी बीमारियों में काम करते हैं पुरानी बीमारियाँ यानि वो बीमारियाँ जो जल्दी ठीक नहीं होती हैं और डॉक्टर कह देते हैं की जिंदगी भर दवाइयाँ खानी पड़ेंगी,ये बीमारी ठीक नहीं हो सकती या इसमें जिंदगी भर दवा खानी पड़ेंगी फिर भी कोई गारंटी नहीं होती कि बीमारी ठीक हो ही जाएगी l
रोगी अंग्रेजी दवाइयाँ खा खा कर परेशान हो जाते हैं बीमारी तो ठीक नहीं होती बल्कि साइड इफ़ेक्ट के रूप में नई बीमारियां और हो जाती हैं कुछ मुख्य पुरानी बीमारियाँ ये हैं -डायबिटीज ,हाइपरटेंशन, थायरॉइड ,संग्रहणी ( IBS) कब्ज, बवासीर ,खांसी ,श्वास की तकलीफ , पुराना बुखार ,Sex Problems-शीघ्रपतन ,नपुंसकता ,धात ,स्वपन दोष ,Masturbation Habit and Addiction , मोटापा ,वजन कम होना ,तम्बाकू ,सिगरेट ,शराब आदि नशा ,स्त्री रोग ,मानसिक रोग आदि l
Location:Gurgaon, Haryana, India
Zip Code:122017
Year of Birth:1977
Age:46 Years
Gender:Male
Hobbies & Interests:
हम लोग विशेष रूप से पुरानी बीमारियों में काम करते हैं पुरानी बीमारियाँ यानि वो बीमारियाँ जो जल्दी ठीक नहीं होती हैं और डॉक्टर कह देते हैं की जिंदगी भर दवाइयाँ खानी पड़ेंगी,ये बीमारी ठीक नहीं हो सकती या इसमें जिंदगी भर दवा खानी पड़ेंगी फिर भी कोई गारंटी नहीं होती कि बीमारी ठीक हो ही जाएगी l
रोगी अंग्रेजी दवाइयाँ खा खा कर परेशान हो जाते हैं बीमारी तो ठीक नहीं होती बल्कि साइड इफ़ेक्ट के रूप में नई बीमारियां और हो जाती हैं कुछ मुख्य पुरानी बीमारियाँ ये हैं -डायबिटीज ,हाइपरटेंशन, थायरॉइड ,संग्रहणी ( IBS) कब्ज, बवासीर ,खांसी ,श्वास की तकलीफ , पुराना बुखार ,Sex Problems-शीघ्रपतन ,नपुंसकता ,धात ,स्वपन दोष ,Masturbation Habit and Addiction , मोटापा ,वजन कम होना ,तम्बाकू ,सिगरेट ,शराब आदि नशा ,स्त्री रोग ,मानसिक रोग आदि l
हम ये जानते हैं कि बीमार होने पर हर व्यक्ति जल्दी ठीक करने वाली ,सस्ती ,आसानी से मिल जाये और जिसके साइड इफ़ेक्ट ना हो ऐसी दवा चाहता है फिर चाहे दवा कोई सी भी पैथी की हो , आयुर्वेद के अनुसार रोगी के शरीर और उसकी बीमारी के बारे में सब कुछ जानने के बाद ही चिकित्सा करनी चाहिए l
लेकिन जब तक रोगी डॉक्टर को अपनी परेशानी बताता है तब तक डॉक्टर दवा भी लिख कर दे देता है ,जब बीमारी का कारण ही पता नहीं तो चिकित्सा सही कैसे होगी इसीलिए रोगियों को तेज दवाओं से एक बार आराम तो आ जाता है किन्तु बीमारी जड़ से ठीक नहीं हो पातीl
यदि रोगी के शरीर और बीमारी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेकर खान पान ,लाइफ स्टाइल , नींद ,व्यायाम आदि आदतों में सही सुधार करके दवा दी जाये तो पुरानी बिमारियों में भी आराम अवश्य आएगा ,ऐसा हमारा पक्का विश्वास है
यदि आप या आपके सम्बन्धी ,मित्र किसी पुरानी बीमारी (Chronic Disease ) से पीड़ित हैं तो हमे Call,Sms or Mail करें ,हमें आपकी सहायता करके बहुत ख़ुशी होगी -Ph-09667501401,email-drgupta178@gmail.com