World's first medical networking and resource portal

Community Weblogs

Jul18
SUPREME COURT VERDICT TO ABOLISH 'NEET EXAM " OF MCI ;------

कुछ नहीं बचा आज तो लगता है हमारे सूप्रीम कोर्ट मे भी न्याय बीक गया 
मेडिकल मे छात्रों मे आने के लिए सिर्फ लाखो की घुस का रास्ता खुल गया 

करोड़ो लुटाया है इन प्राइवेट मेडिकल कालेजो ने ऐसा फैसला पाने के लिए 
फर्जी टेस्ट कराके,एन आर आई कोटे से छात्रों से लाखो दाखिला देने के लिए

अरे जजो ऐसा राय देने के पहले इनके करोड़ो कमाने के राज को भी जान लो
सारे टेस्ट इनके फर्जी है ,सारे दाखिले पैंसो से हुये है,इसका भी तो संज्ञान लो

सभी पैसे वाले डाक्टर बनेगे तो गरीब छात्र कहॉ जाएगा,कैसे पढ़ भी पाएगा 
क्या अब भारत मे सिर्फ रहीस ही पढ़ पाएगा,और निर्धन अनपढ़ रह जाएगा

ये प्राइवेट मेडिकल कालेज कमजोर छात्र से करोड़ ले पहले उसे भर्ती करते हैं
फिर उसे हर वर्ष हर डाक्टरी परीक्षा मे पास करने के लिए लाखो उससे एंठते है

क्या होगा इस देश का ? जब यंहा ऐसे "मुन्नाभाइओ" की लाइन लग जाएगी
क्या ऐसे "नीम हाकिम खतरे जानो "से कोई जिंदगी मौत से बचाई जा पाएगी

देख!क्यूँ पैसे ले आंखे बंद की,यंहा सब डिग्री खुले,पैसो मे बेची खरीदी जारही है
जब डाक्टर कुछ नहीं जानेगा,तू बीमार होगा तो मरेगा,मौत तेरे पास आ रही है

जागो नेताओ जागो,आम आदमी विरोध करो,इस फैसले मे बु,दुर्गंध आ रही है
बदल डालो कानून बना इस अन्नाय , को इससे हजारो लाखो जाने जा रही है "


Comments (0)  |   Category (General)  |   Views (437)

Community Comments
User Rating
Rate It


Post your comments

 
Browse Archive